हम सभी यही चाहते हैं कि कुछ ही देर के लिए सही लेकिन अपनी तनाव भरी जिंदगी से छुटकारा मिल सके। दिन रात काम काम के चक्र में अक्सर लोग डिप्रेसन का शिकार हो जाते है. ऐसे में काई बार लोग काम के बीच भी सोशल मीडिया का यूज करते है जिससे हल्का फुल्का हंसी मजाक बना रहता है. सोशल मीडिया के माध्यम से लोग न सिर्फ अपने आस पास बल्कि दूर दूर के लोगों के साथ भी हंसी मजाक कर सकते है.
हम तो ये कहेंगे कि जिसने भी चुटकुलों को अविष्कार किया होगा उसने बहुत ही पुण्य का काम किया है। क्योंकि आज के समय में लोगों अपने में ही ब्यस्त रहते हैं जिसकी वजह से वो पूरे दिन तनाव में रहते हैं जिसकी वजह से वो हंसना भूल ही गए हैं। ऐसे समय में अगर नजर किसी चुटकुले पर पड़ जाए तो बंदा खुद ब खुद ही हँस देता है।
लेकिन जब इस बीजी शेड्यूल में इंसान को उन चुटकुलों को देखने का टाइम हो तो व्यक्ति जरूर हंस देगा। आपको भी शायद ही ऐसा करने का समय मिल पाता होगा। वैसे तो कुछ चुटकुले होते है जो अपने आप में ही बेहद ही मजेदार होते है, जिसका उदाहरण आजकल इन्टरनेट पर देखने को मिल जाता है।
हमने हमेशा से ही ये चाहा है और हमारी पूरी कोशिश रही है की हम आप तक वो मजेदार चुटकुले पहुँचाएँ जो आपको सबसे ज्यादा हंसाने के काबिल हो. जोक्स आप भी पढ़ते ही होंगे और हम भी पढ़ते है, क्योंकि चुटकुले हमारे हंसने की सबसे खूबसूरत वजह है और इन जोक्स से हम सबको हंसने के लिए कुछ मजेदार कंटेंट भी मिल जाता है जो वाकई में थोड़ा हटके हो तब तो बात ही कुछ और हो. अभी फ़िलहाल हम आपके लिए लेकर के आये है कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर के आपको भी बड़ा मजा आने वाला है. तो चलिए फिर शुरू करते है कुछ ऐसे ही मज़ेदार और नई जोक्स जो आपको पूरी तरह से रिफ्रेशमेंट देने वाले है.
गाँव की एक नयी नवेली बहू ने पहली बार
मक्खन निकालने के लिये दही को मथा..
मक्खन निकलने पर वह अपनी सास से बोली –
“माजी, दही में से #मक्खन# निकल आया है, कहा रखूँ ?”??
सास – “बेटा ये नाम (मक्खन) कभी मत लेना ये तेरे ससुर का नाम है.”?
और ससुर का नाम नहीं लिया करते ?
.
बहू – “ठीक है माजी !”??
अगले दिन “मक्खन” निकला तो बहू ने पूछा -?
“माँजी दही मैं से #ससुरजी# निकल आए है,
कहाँ रखूँ ?”????
अकबर :- बीरबल मुझे बताओ !अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा काम करने वाले को कैसे पहचानोगे ?
बीरबल :- महाराज मैं सबको बुला लाता हूँ ,फिर बताता हूँ !
बीरबल सबको बुलाता है और एक का हाथ पकड़ के कहता है :- महाराज यही है वो !!
अकबर :- तुमने कैसे पहचाना इसको?
बीरबल :- महाराज ! मैने इसका मोबाईल
चेक किया हैँ, इसके मोबाईल की बैटरी 98% है !!
भिखारी: भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा..
Student –ये ले.. मेरी B.E. की डिग्री रख ले..!
भिखारी:-अब रुलाएगा क्या पगले..तुझे चाहीये तो मेरी
MBA. की रख ले..!
दो बचपन के दोस्त बहुत सालों बाद मिले….
पहला दोस्त -: “कितने बच्चे हैं…??” दूसरा दोस्त -: “मेरे 4 लड़के हैं..!!” .
पहला दोस्त -: “क्या करते हैं…??” दूसरा दोस्त -:“पहला MBA.. दूसरा MCA.. तीसरा M.TECH.. और चौथा चोर है..”
पहला दोस्त -: “तो फिर चोर को घर से निकालते क्यों नही….?”
दूसरा दोस्त -:”वही तो कमाता है… बाकी सब तो ‘बेरोजगार’ हैं ..!