1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पहले टेस्ट से जोश हेजलवुड आउट

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पहले टेस्ट से जोश हेजलवुड आउट

ऑस्ट्रेलिया (Australia) को भारत के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)  नौ फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वह चोट के कारण नागपुर में नहीं खेलेंगे। इतना ही नहीं, जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी खेलना संदिग्ध है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australia) को भारत के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)  नौ फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वह चोट के कारण नागपुर में नहीं खेलेंगे। इतना ही नहीं, जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी खेलना संदिग्ध है। उनके स्थान पर स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया से बाहर टेस्ट खेल सकते हैं।

पढ़ें :- राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने PMO और LG पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'तिहाड़ जेल केजरीवाल के लिए बनी यातना गृह'

सीरीज से पहले हेजलवुड चोटिल होने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं हैं। उनसे पहले मिचेल स्टार्क अंगुली में चोट से परेशान हैं। वहीं, कैमरून ग्रीन भी अंगुली की चोट के कारण पहले मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे। अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो वह सिर्फ बल्लेबाजी ही करेंगे। जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)  को पिछले महीने सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। हेजलवुड ने अलूर में ऑस्ट्रेलिया के प्री-सीरीज शिविर में पूरी तरह भाग नहीं लिया।

पिछली बार सीरीज के सभी मैच में खेले थे हेजलवुड

जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने 2017 की टेस्ट सीरीज के चारों टेस्ट मैच खेले थे और सभी मैच में उन्होंने विकेट चटकाए थे। उनका सबसे बढि़या प्रदर्शन दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में था। उन्होंने स्पिन की मददगार पिच पर उस पारी में छह विकेट लेकर भारतीयों को चौंका दिया था। उन्होंने शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था जिसमें पुजारा और कोहली भी शामिल थे।

पढ़ें :- DGCA New Rule : एक ही पीएनआर पर बच्चों को फ्लाइट में मिलेगी अलग सीट, Air Passenger को मिली सुविधा

टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, एस भरत, ईशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नश लाबुशेन, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...