जोशीमठ में जमीन और घरों में दरार पड़ने की घटनाएं थम नहीं रही है। इसको लेकर सरकार अलर्ट हो गई है और वहां के लोगों को निकालने का काम शुरू हो गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अभी तक 603 भवनों में दरारें आ चुकी हैं। ऐसे में डेंजर जोन भवनों को चिन्हितकर उन्हें सील किया जा रहा है।
Joshimath News: जोशीमठ में जमीन और घरों में दरार पड़ने की घटनाएं थम नहीं रही है। इसको लेकर सरकार अलर्ट हो गई है और वहां के लोगों को निकालने का काम शुरू हो गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अभी तक 603 भवनों में दरारें आ चुकी हैं। ऐसे में डेंजर जोन भवनों को चिन्हितकर उन्हें सील किया जा रहा है।
इसके साथ ही आज एसडीआरएफ ने यहां सुई गांव में घर खाली कराने का अभियान शुरू किया गया है। इसके साथ ही मनोहर बाग में प्रभावितों ने खुद ही घर छोड़ने शुरू कर दिया। प्रभावित अपना सामान लेकर निकल पड़े हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें वहां के लोग घर छोड़ते हुए भावुक दिख रहे हैं।
यही नहीं उनके आंखों में आंसू भी दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जोशीमठ भेजे गए सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को दो दिन में नगर के भवनों और उसमें रहने वाले लोगों के बारे में आंकड़े जुटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं जलशक्ति मंत्रालय की हाईपावर कमेटी जोशीमठ पहुंच गई है।