नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पार्टी अध्यक्ष पद पर ताजपोशी आज होने जा रही है। उनका निर्वाचन आम सहमति से होगा। वहीं, जेपी नड्डा की ताजपोशी से पहले दिल्ली में कई राज्यों से आए कार्यकर्ताओं ने डेरा डाल रखा है। वहीं, पार्टीशासित सभी राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय संगठन से जुड़े नेता, राज्यों के अध्यक्ष और संगठन मंत्री दिल्ली पहुंच रहे हैं।
दोपहर बाद नड्डा को अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की जाएगी। बता दें कि, हिमाचल प्रदेश से आने वाले जगत प्रकाश नड्डा का निर्विरोध रूप से पार्टी अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया है। जेपी नड्डा आज नामांकन करेंगे और आज ही उनके नाम का ऐलान किया जा सकता है। अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही पार्टी अध्यक्ष हैं। अब जेपी नड्डा बीजेपी के 14वें पार्टी अध्यक्ष होंगे।
गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष के रूप में पूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी जैसे कई दिग्गज नेता पार्टी अध्यक्ष के रूप में रह चुके हैं। अमित शाह की अगुवाई में जिस तरह पार्टी ने लगातार जीत दर्ज की है और लगातार पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जेपी नड्डा के सामने चुनौती होगी कि वो इस जीत के सिलसिले को जारी किया जाए। जेपी नड्डा बीजेपी के 14वें राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे।
यह लोग रहे हैं अभी तक अध्यक्ष
— अटल बिहारी वाजपेयी, 1980-86
— लालकृष्ण आडवाणी, 1986-91
— मुरली मनोहर जोशी, 1991-93
— लालकृष्ण आडवाणी, 1993-98
— कुशाभाऊ ठाकरे, 1998-2000
— बंगारु लक्ष्मण, 2000-01
— जन कृष्णमूर्ति, 2001-02
— वेंकैया नायडू, 2002-04
— लालकृष्ण आडवाणी, 2004-05
— राजनाथ सिंह, 2005-09
— नितिन गडकरी, 2009-13
— राजनाथ सिंह, 2013-14
— अमित शाह, 2014-20
— जेपी नड्डा, 2020 से