नई दिल्ली। जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने सोमवार यानि 18 नवंबर को देश के 47वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। जस्टिस रंजन गोगोई रविवार को सेवानिवृत्त हुए जिसके बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने न्यायमूर्ति बोबड़े (63) को प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण कराई। प्रधान न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस बोबडे का कार्यकाल करीब 17 महीने का होगा और वह 23 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट मंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। शपथ लेने के बाद जस्टिस बोबड़े ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया।
जस्टिस बोबड़े के बारे में…