हॉलीवुड स्टार जस्टिन बीबर (Justin Biber) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सिंगर की टीम ने उनके कोरोना संक्रमित (corona infected) होने की खबर दी है। हालांकि जस्टिन की तबीयत बिल्कुल ठीक है। जस्टिन के कोरोना पॉजिटिव (corona positive) होने के बाद लास वेगास में उनके 'जस्टिस वर्ल्ड विल' (Justice World Will) कार्यक्रम को भी रद्द करना पड़ा। इसके अलावा जस्टिन दो शो और करने वाले हैं।
नई दिल्ली: हॉलीवुड स्टार जस्टिन बीबर (Justin Biber) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सिंगर की टीम ने उनके कोरोना संक्रमित (corona infected) होने की खबर दी है। हालांकि जस्टिन की तबीयत बिल्कुल ठीक है। जस्टिन के कोरोना पॉजिटिव (corona positive) होने के बाद लास वेगास में उनके ‘जस्टिस वर्ल्ड विल’ (Justice World Will) कार्यक्रम को भी रद्द करना पड़ा। इसके अलावा जस्टिन दो शो और करने वाले हैं।
आपको बता दें, एक एरिज़ोना में और दूसरा कैलिफोर्निया में है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि उन्हें स्थगित किया जाएगा या नहीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीबर के अलावा उनकी टीम के अन्य सदस्य भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। बीबर को लास वेगास में प्रस्तुति देनी थी लेकिन कार्यक्रम को 28 जून तक टाल दिया गया है।
इस बारे में कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि हमें दुर्भाग्यवश लास वेगास का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ रहा है। जस्टिन बहुत निराश है, लेकिन उनकी टीम के सदस्य और प्रशंसकों का स्वास्थ्य, सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। इस खबर के बाद फैंस जस्टिन के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें वेस्ट हॉलीवुड, कैलिफोर्निया में पैसिफिक डिज़ाइन सेंटर में भरी भीड़ के लिए प्रदर्शन करने के एक हफ्ते बाद जस्टिन कोरोना की चपेट में आ गए। जस्टिन 12 साल की उम्र से गा रहे हैं। काफी कम उम्र में ही उन्होंने काफी शोहरत हासिल कर ली है।
View this post on Instagram
जस्टिन ने बहुत कम उम्र में ही काफी शोहरत हासिल कर ली है। उनके आगे कई बड़े कलाकार फीके पड़ते नजर आते हैं । जस्टिन 12 साल की उम्र से गायिकी कर रहे हैं। इतना ही नहीं जस्टिन यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर बनाने वाले पहले मेल सिंगर हैं। इसके अलावा फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, जस्टिन चार बार दुनिया के सर्वोच्च 10 सबसे शक्तिशाली सेलेब्रिटीज की लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं।