1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kaali Poster Row Controversy : लीना मणिमेकलाई ने एक और विवादित पोस्टर किया शेयर, फिर से निशाने पर आई

Kaali Poster Row Controversy : लीना मणिमेकलाई ने एक और विवादित पोस्टर किया शेयर, फिर से निशाने पर आई

Kaali Poster Row Controversy: डॉक्युमेंट्री फिल्म 'काली' (Documentary film 'Kaali') की निर्माता लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) ने एक और विवादित पोस्टर किया शेयर किया है। इसके बाद वे फिर से निशाने पर आ गई हैं। इस फोटो में भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स को धूम्रपान करते दिखाया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kaali Poster Row Controversy: डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘काली’ (Documentary film ‘Kaali’) की निर्माता लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) ने एक और विवादित पोस्टर किया शेयर किया है। इसके बाद वे फिर से निशाने पर आ गई हैं। इस फोटो में भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स को धूम्रपान करते दिखाया गया है।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

लीना ने कहा- हिंदुत्व कभी भारत नहीं बन सकता, BJP-RSS पर साधा निशाना

पढ़ें :- Nautanwa:चर्च में हुई विशेष प्रार्थना,आज मनाया गया पुण्य बृहस्पतिवार

लीना ने ट्वीट कर कहा कि ऐसा महसूस हो रहा है कि पूरा देश अब सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे बड़ी नफरत की मशीन में बदल गया है। मुझे सेंसर करना चाहता है। मैं इस वक्त कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहीं। लीना ने कहा, बीजेपी की पेरोल वाली ट्रोल सेना को यह नहीं पता कि लोक थिएटर कलाकार अपने प्रदर्शन के बाद कैसे चिल करते हैं? यह मेरी फिल्म से नहीं है। यह रोजमर्रा के ग्रामीण भारत से है जिसे ये संघ परिवार अपनी नफरत और धार्मिक कट्टरता से नष्ट करना चाहता है। हिंदुत्व कभी भारत नहीं बन सकता।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...