कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां म्यूजिक कॉन्सर्ट (Music Concert) के लिए पहुंचे देश के जाने-माने गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर पर बोतल फेंकी गई।
Kailash Kher Music Concert: कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां म्यूजिक कॉन्सर्ट (Music Concert) के लिए पहुंचे देश के जाने-माने गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर पर बोतल फेंकी गई।
आपको बता दें, ये मामला सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और खेर पर बोतल फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल कैलाश खेर (Kailash Kher) की हालत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बताते चलें कि रविवार को खेर कर्नाटक के हम्पी में आयोजित कंसर्ट (concert held) में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। कैलाश खेर ने खुद ट्विटर के जरिये इस बात की जानकारी दी थी।
भारत का पुरातन नगर,काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये,जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी #HampiMahotsav में आज @bandkailasa #KailasaLiveInConcert का शिवनाद गूँजेगा.आज भी सब राजसी शिल्प,इतिहास,कला,संगीत का मेला, @KarnatakaWorld @kkaladham pic.twitter.com/EuCkvhP17P
— Kailash Kher (@Kailashkher) January 29, 2023
पढ़ें :- kangana birthday : जन्मदिन के दिन कंगना ने मांगी फैंस से माफी, कहा- श्री कृष्ण के सौभाग्य से...
सिंगर ने रविवार को ट्वीट कर लिखा कि भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मंदिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किए हंपी जा रहा है। हंपी महोत्सव में आज कैलाश बैंड का शिवनाद गूंजेगा।