1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kailash Singh Rajput jeevan parichay : तिर्वा जीतने वाले दल ने भोगा सत्ता सुख, कैलाश राजपूत ने तीसरी बार चुने गए विधायक

Kailash Singh Rajput jeevan parichay : तिर्वा जीतने वाले दल ने भोगा सत्ता सुख, कैलाश राजपूत ने तीसरी बार चुने गए विधायक

Kailash Singh Rajput jeevan parichay : यूपी के कन्नौज जिले (Kannauj District )में निर्वाचन क्षेत्र - 197, तिर्वा विधानसभा सीट से (Constituency - 197, Tirwa Assembly seat) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट कैलाश सिंह राजपूत (Kailash Singh Rajput ) तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा चुनाव (17th Legislative Assembly, Uttar Pradesh) में कैलाश सिंह राजपूत (Kailash Singh Rajput)  समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  के अपने करीबी उम्मीदवार विजय बहादुर पाल (Vijay Bahadur Pal)  को 24,209 मतों के अंतर से हराकर विधायक चुने गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kailash Singh Rajput jeevan parichay : यूपी के कन्नौज जिले (Kannauj District )में निर्वाचन क्षेत्र – 197, तिर्वा विधानसभा सीट से (Constituency – 197, Tirwa Assembly seat) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर कैलाश सिंह राजपूत (Kailash Singh Rajput )  विधायक चुने गए हैं। उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा चुनाव (17th Legislative Assembly, Uttar Pradesh) में कैलाश सिंह राजपूत (Kailash Singh Rajput)  समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  के अपने करीबी उम्मीदवार विजय बहादुर पाल (Vijay Bahadur Pal)  को 24,209 मतों के अंतर से हराकर विधायक चुने गए हैं। कैलाश राजपूत ने वर्ष 1996 में हुए विधानसभा चुनाव में इसी सीट से बीजेपी ​के टिकट पर चुनाव जीता था। जबकि कैलाश राजपूत ने वर्ष 2007 के चुनाव में बीएसपी (BSP) से टिकट लेकर इसी सीट पर चुनाव जीता था।

पढ़ें :- महाराष्ट्र की राजनीति में बढ़ी हलचल, गृहमंत्री से मिले राज ठाकरे, एनडीए गठबंधन में हो सकते हैं शामिल

ये है पूरा सफरनामा
नाम-कैलाश सिंह राजपूत
निर्वाचन क्षेत्र – 197, तिर्वा विधानसभा सीट
जिला – कन्नौज
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- निरोन्तम सिंह राजपूत
जन्‍म तिथि –01 अगस्त, 1956
जन्‍म स्थान- गढिया मेरापुर (कन्नौज)
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (लोधी राजपूत)
शिक्षा- स्नातक, एलएलबी
विवाह तिथि- 30 जून, 1981
पत्‍नी का नाम- शशिबाला राजपूत
सन्तान- दो पुत्र, चार पुत्रियां
व्‍यवसाय- कृषि, वकालत
मुख्यावास-2/325 आवास विकास कालोनी, छिबरामऊ, जनपद-कन्नौज

राजनीतिक योगदान
1996-2002 13वीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2007-2012 14वीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
मार्च, 2017 17वीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित

 तिर्वा जिसने फतह किया उसको मिली सत्ता की चाबी, बीते कुछ  दशकों से ऐसा ही हुआ

इत्रनगरी कन्नौज जिले की तिर्वा (पहले उमर्दा) विधानसभा सीट ऐसी है, जहां चुनाव जिस पार्टी का विधायक जीतता है वही सत्ता का सुख भोगता है। इस चुनाव में भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

पढ़ें :- Elon Musk का बड़ा खुलासा, कहा- डिप्रेशन दूर करने के लिए लेते हैं दवाएं, कंपनी चलाने में मिलती है मदद

तीन विधानसभाओं वाले जिले की 197 तिर्वा विधानसभा सीट से वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से कैलाश राजपूत जीते तो यूपी में भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनी। इससे पहले 2007 के चुनाव में कैलाश राजपूत ने बसपा की टिकट पर चुनाव जीता था। उस समय बसपा सुप्रीमो मायावती मुख्यमंत्री बनी । इसके बाद 2012 के चुनाव में विजय बहादुर पाल सपा की साइकिल से चुनाव जीते तो अखिलेश यादव की बहुमत वाली सरकार बनी। वर्ष 2002 में सपा के विजय बहादुर पाल के चुनाव जीतने के बाद मुलायम सिंह यादव ने सत्ता की बागडोर संभाली थी।

वर्ष 1996 में भाजपा के टिकट पर ही कैलाश सिंह राजपूत ने जीत दर्ज की थी, उस समय भाजपा और बसपा गठबंधन की छह-छह माह की सरकार बनी थी। 1993 में सपा के अरविंद प्रताप सिंह चुनाव जीते तो बाद में मुलायम सिंह यादव ने सपा पार्टी से मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...