लखनऊ। मां दुर्गा का त्योहार नवरात्र इस बार 29 सितंबर से शुरू हो रहा है और 7 सितंबर यानी नवमी के दिन शारदीय नवरात्रि का समापन होगा। नवरात्र के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा की जाती है। नवरात्र की शुरुआत प्रतिपदा को कलश स्थापना के साथ की जाती है। भक्त मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए इन नौ दिनों में व्रत रखते हैं और सच्चे मन से पूजा अर्चना करते हैं। चलिए जानते हैं कलश स्थापना की शुभ मुहूर्त के बारे में….
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
वैसे तो इस बार शाम तक प्रतिपदा होने से कलश स्थापना के लिए भक्तों के पास पर्याप्त समय रहेगा लेकिन सूर्योदय यानी सुबह 6.15 से लेकर 7.45 और दोपहर 11.25 से लेकर 12.45 तक का समय शुभ रहेगा।
ऐसे स्थापित करें कलश