1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Kalicharan Maharaj Arrested: कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद देशद्रोह का मामला भी दर्ज

Kalicharan Maharaj Arrested: कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद देशद्रोह का मामला भी दर्ज

Kalicharan Maharaj Arrested: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को गिरफ्तार कर लिया है। कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) की गिरफ्तारी मध्यप्रदेश के खजुराहो से हुई है। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर अमर्यादित टिप्पणी के साथ ही उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है, जिसके कारण उनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज किए गए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Kalicharan Maharaj Arrested: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को गिरफ्तार कर लिया है। कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) की गिरफ्तारी मध्यप्रदेश के खजुराहो से हुई है। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर अमर्यादित टिप्पणी के साथ ही उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है, जिसके कारण उनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज किए गए हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए

दरअसल, छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक संगठन के द्वारा धर्म संसद के आयोजन में कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने महात्मा गांधी के बारे के विवादित टिप्पणी की थी। साथ ही नाथूराम गोडस के द्वारा बापू की हत्या किए जाने को सही ठहराया था। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी।

इस मामले में कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) के खिलाफ बीते ​रविवार को रायपुर के टिकरापारा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। इस बीच मध्यप्रदेश के खजुराहो से 25 किमी दूर बागेश्वर धाम के पास किराए पर रह रहे कालीचरण महाराज को पुलिस ने गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया।

देर शाम तक कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को पुलिस लेकर रायपुर पहुंचेगी। रायपुर के एसपी  प्रशांत अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है। वहीं, अब कालीचरण महाराज के खिलाफ देशद्रोह का केस लगाया गया है।

पढ़ें :- दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है...600 वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...