नई दिल्ली: मिर्जापुर सीजन 2 में कालीन भैया की बहू माधुरी यादव का किरदार ईशा तलवार ने निभाया। ईशा ने अपनी खूबसूरती के बल पर तो सभी का ध्यान आकर्षित किया ही, साथ में दिखाया कि वे एक्टिंग करना भी अच्छे से जानती हैं।
मुख्यमंत्री के पिता की बेटी माधुरी वक्त आने पर कालीन भैया को ही राजनीति का पाठ पढ़ाते हुए खुद मुख्यमंत्री बन जाती हैं। माधुरी का पति मुन्ना शादी की रात ही बता देता है कि उसने मजबूरीवश शादी उसके साथ की है, लेकिन बाद में वह खुद माधुरी का दीवाना बन जाता है और यह कालीन भैया के लिए दूसरा झटका रहता है।
View this post on Instagram
Wild and free,not really @gavinkleinschmidt 🙂
पढ़ें :- Mithun Chakraborty की बहू Madalsa ने कराया गौर्जियस फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने
माधुरी के किरदार के रूप में सीरिज में ईशा हमेशा सिर पर पल्लू लिए नजर आती हैं। उनमें कई लोगों को कैटरीना कैफ का भी अक्स नजर आया। बहरहाल पर्सनल लाइफ में ईशा आधुनिक खयालों वाली महिला हैं और बिंदास तरीके से अपनी लाइफ जीती हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लंदन की सड़कों पर कराया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें हो रही तेजी से वायरल