1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के कानपुर में बच्चों से कराया जा रहा कलमा,अभिभावकों और हिन्दू संगठनों ने किया जमकर हंगामा

यूपी के कानपुर में बच्चों से कराया जा रहा कलमा,अभिभावकों और हिन्दू संगठनों ने किया जमकर हंगामा

यूपी के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जनपद के एक निजी स्कूल में प्रातः प्रेयर के दौरान कलमा पढ़ाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद से अभिभावकों और हिन्दू संगठनों ने जमकर हंगामा किया।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

कानपुर। यूपी के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जनपद के एक निजी स्कूल में प्रातः प्रेयर के दौरान कलमा पढ़ाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद से अभिभावकों और हिन्दू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर कमिश्नरेट पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने किसी तरह से सभी को शांत करवाकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पढ़ें :- Elon Musk India Visit cancelled : एलन मस्क ने अचानक रद्द की भारत यात्रा, PM मोदी से करने वाले थे मुलाकात

बताया जा रहा है कि स्कूल में बच्चों को प्रार्थना के दौरान सभी धर्मों की वंदना कराई जाती थी। वहीं कानपूर के एक स्कूल में प्रार्थना के दौरान कलमा पढ़वाने के मामले सामने आया है। जिसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल स्कूल में पहुंचकर अभिभावकों के साथ शिकायत की आवाज बुलंद की। वहीं स्कूल की प्राचार्य का कहना है कि स्कूल की डायरी में सभी धर्मों की प्रातः वंदना है, जिसे सभी बच्चों को कराया जाता है।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो पिछले कई वर्षों से चलती आ रही है, जिसमें किसी भी अभिभावक द्वारा आपत्ति नहीं जताई गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...