बॉलीवुड पंगा क्वीन काही जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) आज अपना 36 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश के भाम्बला में हुआ था।
Kangana Ranaut Birthday Special: बॉलीवुड पंगा क्वीन काही जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज अपना 36 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश के भाम्बला में हुआ था।
आपको बता दें, कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक अंदाज़ के लिए चर्चा में रहती है. इन दिनों वो एक टीवी इंटरव्यू की वजह से लाइमलाइटम में बनी हुई हैं जिसमें उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ अपने रिश्ते से जुड़ी सारी बातें दुनिया के सामने बेझिझक कह डाली, इसके अलावा भी कंगना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी कई बाते कहीं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- बाबा केदारनाथ के दरबार पहुंची कंगना रनौत, The Kerala Story को लेकर बोली- संविधान का अपमान
कंगना ने अपनी फैमिली के बारे में भी बताया कि किस तरह वहां लड़कों व लड़कियों में फर्क किया जाता था. इसी इंटरव्यू में उन्होंने अपने दादा जी की सख्ती का भी जिक्र किया है.
View this post on Instagram
टीवी इंटरव्यू के दौरान कंगना ने अपने परिवार के बारे में कहा कि उनके परिवार के लोग काफी सख्त थे, खासतौर पर कंगना के दादाजी. कंगना के दादाजी एक आईएएस ऑफिसर थे इसके बावजूद भी वो घर की औरतों पर अपना शासन बनाए रखते थे.
View this post on Instagram
एक बार जब उनके दादा जी फोन पर अपने बेटे यानी कंगना के पिता से बात कर रहे थे तो कंगना ने भी बात करने की इच्छा जताई. इस बात पर कंगना के दादाजी ने कंगना से कहा कि उन्हें जो भी कहना है घर आने के बाद बोल देना, लेकिन कंगना नहीं मानी और पापा से बात करने की जिद करने लगी.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Cannes Film Festival 2023: पहले मगरमच्छ अब ब्लू लिपस्टिक में नजर आई Urvashi Rautela, देखें तस्वीरें
कंगना की इस हरकत को देख उनके दादा गुस्से में आ गए और कंगना को थप्पड़ जड़ दिया और कंगना दीवार से टकराकर गिर गई. इतना ही नहीं कंगना ने कहा कि घर में कोई मर्द आता तो सभी औरतें अपने सिर को पल्लू से ढंक लेती थीं, भले ही उनका ब्रेस्ट ब्लाउज से बाहर दिख रहा हो.
View this post on Instagram
कंगना का कहना है कि अक्सर उनके पिता जी छोटे भाई से पूछा करते थे कि तुम बड़े होकर क्या बनोगे, जब कंगना ये सवाल अपने पिता से करती थी कि वो बड़ी होकर क्या बनेगी तो उसके पिता कहते थे ये फैसला तुम्हारा पति करेगा. तुम्हें तो शादी कर दूसरे घर जाना है, कंगना अपने पिता की इस बात को सुन काफी दुखी होती थी.
कंगना के दादाजी और कंगना की बातों से साफ ज़ाहिर है कि उनके घर का माहौल काफी रुढ़ीवादी था और शायद बचपन में लगाई गई पाबंदियों ने ही कंगना को इतना बागी और जिद्दी बना दिया है.