बॉलीवुड पंगा गर्ल कहें या धाकड़ गर्ल हर किसी की जुबान पर बस एक ही नाम आता है। सोशल मीडिया पर विवादों से घिरी रहने वाली कंगना एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने तीखे बयानो के लिए जानी जातीं हैं। तो वहीं कंगना अपनी लव लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रह चुकीं हैं। वहीं अब कंगना ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर खुल कर बात कही है।
मुंबई: बॉलीवुड पंगा गर्ल कहें या धाकड़ गर्ल हर किसी की जुबान पर बस एक ही नाम आता है। सोशल मीडिया पर विवादों से घिरी रहने वाली कंगना एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने तीखे बयानो के लिए जानी जातीं हैं। तो वहीं कंगना अपनी लव लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रह चुकीं हैं। वहीं अब कंगना ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर खुल कर बात कही है।
दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि वे शादी नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि लोग उनके बारे में ऐसी अफवाहें फैलाते रहते हैं कि वो बहुत लड़ाकू हैं और लोगों से जबरदस्ती लड़ती हैं।
कंगना ने इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में कहा कि इस तरह की अफवाहों ने उनके बारे में एक सोच कायम कर दी है, जिसकी वजह से उन्हें परफेक्ट मैच नहीं मिल रहा है. कंगना की एक्शन-थ्रिलर फिल्म धाकड़ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक्ट्रेस एक्शन करती हुई भी नजर आएंगी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Chhaava Tax-free: महाराष्ट्र CM ने 'छावा' फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग पर दी प्रतिक्रिया; जानें- क्या कहा
ऐसे में सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया कि क्या वो रियल लाइफ में अपनी फिल्म के कैरेक्टर जितनी धाकड़ हैं? इसपर एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा- ऐसा भी नहीं है। रियल लाइफ में मैं किसे मारूंगी। मैं शादी नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि आप लोग मेरे बारे में इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं। इसपर कंगना से सवाल किया गया कि क्या वो इस वजह से शादी नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि उनके बारे में लोगों ने एक राय कायम कर ली है कि वो बहुत टफ हैं? इसपर एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में कहा- हां, क्योंकि मेरे बारे में ऐसी चर्चा होती है कि मैं लड़कों को पीटती हूं। इस बातचीत के दौरान कंगना की धाकड़ फिल्म के को-एक्टर अर्जुन रामपाल उनके साथ मौजूद थे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sikandar New Poster out: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का पोस्टर आया सामने, साथ ही रिलीज डेट का हुआ ऐलान
ऐसे में अर्जुन से कंगना की खूबियों के बारे में पूछा गया। इसपर अर्जुन रामपाल ने कहा- मैं कंगना के बारे में यही कह सकता हूं कि वो एक शानदार एक्ट्रेस हैं। वो जो भी करती हैं अपने रोल के लिए करती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वो ऐसी नहीं हैं। रियल लाइफ में कंगना काफी स्वीट, लविंग हैं। वे ईश्वर से डरती हैं। वे बहुत ज्यादा पूजा-पाठ करती हैं और योग भी। वहीं, कंगना की फिल्म धाकड़ की बात करें तो इसमें अर्जुन रामपाल और उनके अलावा दिव्या दत्ता भी अहम रोल में हैं। फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा, ये रिलीज के बाद ही पता चलेगा।