1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Kangana Ranaut ने अपनी सारी संपत्ति रखी गिरवी, जाने पूरा मामला

Kangana Ranaut ने अपनी सारी संपत्ति रखी गिरवी, जाने पूरा मामला

बॉलीवुड की पंगा गर्ल कही जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों और बेबाकी के लिए अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहतीं हैं. एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आपको बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस ने इमरजेंसी की शूटिंग खत्म की है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड की पंगा गर्ल कही जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों और बेबाकी के लिए अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहतीं हैं. एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आपको बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस ने इमरजेंसी की शूटिंग खत्म की है।

पढ़ें :- Adnan Sami Indian Citizenship: भारतीय नागरिक बने अदनान सामी, 1 या 2 नहीं बल्कि इस काम में लगे 18 साल

एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से यह भी खुलासा किया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए उन्होंने अपनी सारी संपत्ति गिरवी रख दी थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में, कंगना रनौत ने अपनी फिल्मों के लिए अपनी सारी संपत्ति गिरवी रखने के बारे में बात की।

उन्होंने कहा है कि ‘मैं जो काम उससे लेती हूं हमें अंजाम दे कर ही रहती हूं। मेरे लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है। एक मिनट में मैं कोई भी फैसला लेती हूं, लेकिन मेरे लिए वो ज्यादा हो गया था कि शूटिंग के टाइम पर।’ बैंकों के चक्कर लगाना, मूल्यांकन करना, फिर हमारी शूटिंग भी रुक रही थी।

उसने आगे इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘ये मेरे लिए थोडा सा हेक्टिक था, लेकिन कोई भी चीज दांव पर लगाना मेरे लिए बहुत बड़ा कोई फैसला नहीं है। मैं इस शहर में ₹500 लेकर आई थी और मैं फिर से अगर पुरी तरह से बरबाद हो जाती हूं तो मैं फिर से शुद्ध तरह से खादी हो सकती हूं, मुझमें इतना आत्मविश्वास और इतनी हिम्मत है। मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता है।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...