नई दिल्ली। दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का पुनः प्रसारण शुरू होने के बाद से ही ये शो और इसके किरदार एक बार फिर से चर्चा में हैं। इसी बीच कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी एक ऐसी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है तस्वीर में कंगना लाल रंग की साड़ी पहने हुए हैं और वह अपने सिर पर पल्लू रखी हुई हैं।
लाल साड़ी में प्यारी दिख रही हैं कंगना
रंगोली ने कंगना की जो फोटो शेयर की है इसमें उन्होंने रेड कलर की साड़ी पहनी है और सिर पर पल्लू रखे हैं। कंगना के साथ राम और हनुमान बनी उनकी स्कूल फ्रेंड्स भी हैं। कंगना काफी प्यारी दिख रही हैं और पहचान में नहीं आ रही हैं।
Ramayana being on air here sharing a picture of Kangana from school Ramayana play, make up costume direction by Kangana, she was hardly 13 years old used to get lot of scolding from papa for dressing up like this but she never cared 🥰 pic.twitter.com/fmtyfqJO4Z
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 11, 2020
पापा से पड़ती डांट
रंगोली ने पोस्ट में यह भी लिखा है कि 13 साल की कंगना को ऐसे तैयार होने पर पापा से काफी डांट भी पड़ती थी। फिर भी उनको फर्क नहीं पड़ता था। रंगोली इस फोटो में मेकअप, कॉस्ट्यूम और डायरेक्शन सब कंगना का है।
इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट पर बात करें तो कंगना जयललिता की बायॉपिक में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए कंगना ने 20 किलो वजन बढ़ाया है। फिल्म 26 जून को रिलीज होगी। वह ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ में भी दिखाई देंगी।