नई दिल्ली: बॉलीवुड क्वीन के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर विवादों मे नजर आ रहीं हैं दरअसल, कंगना की बयानबाजी बढ्ने की वजह से उनकी परेशानियाँ कम होने का नाम ही नहीं ले रही। एक बार फिर से कुछ ऐसा हुआ है जिससे कंगना रनौत की मुश्किलों में इजाफा होने वाला है।
आपको बता दें, इस बार उनकी मुसीबतों का कारण बने हैं जावेद अख्तर तो कि सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए मशहूर हैं। खबर है कि जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर मानहानि का केस दर्ज करवाया है और इसके बाद ये चर्चा का विषय बना हुआ है।
कंगना रनौत ने जावेद अख्तर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि.. जावेद अख्तर ने ऋतिक रोशन संग रिलेशनशिप पर बात करने के लिए घर बुलाया और धमकी भी दी थी, और धमकी देने का आरोप कंगना रनौत ने जावेद पर लगाया था।
इस बात को लेकर जावेद अख्तर काफी नाराज थे और इस आरोप को लेकर कंगना पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है। खबर है कि इस लड़ाई के लिए जावेद अख्तर पूरी तरह से कमर कसे हैं और कोर्ट से इस बात का फैसला होना है। इस मामले मे कई जावेद ने समझौता करना चाहते थे लेकिन कंगना इस बात पर राजी नहीं हुई।