1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanhaiyalal Murder Case: राहुल गांधी बोले-हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले

Kanhaiyalal Murder Case: राहुल गांधी बोले-हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले

राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद देशभर में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Kanhaiyalal Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद देशभर में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही है।

पढ़ें :- कन्नौज से चुनाव लड़ने की अटकलों पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कल जब नॉमिनेशन होगा तब चलेगा पता

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं। धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले। हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।’

इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने इस घटना पर कहा कि, ‘उदयपुर में घटी हिंसक घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। धर्म के नाम पर नफरत, घृणा व हिंसा फैलाने वाले मंसूबे हमारे देश व समाज के लिए घातक हैं। हमें मिलकर शांति व अहिंसा के प्रयासों को मजबूत करना होगा।’

वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर​ लिखा है कि, ‘उदयपुर में जो उन्मादी हत्या हुई है उसकी जितनी निंदा हो वो कम है। आज समाज के हर एक व्यक्ति को आगे आना होगा और देश के भाईचारे को नफ़रत की भेंट चढ़ने से बचाना होगा। ऐसे आपराधिक तत्वों को समय रहते सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए जिससे देश के अमन-चैन के दुश्मन इसका लाभ न उठा सकें।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...