1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Kanhaiyalal Murder Case: अब NIA करेगी कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच, दर्ज किया केस

Kanhaiyalal Murder Case: अब NIA करेगी कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच, दर्ज किया केस

उदयरपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या के बाद एनआईए भी सक्रिय हो गई है। एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में ली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में केस दर्ज किया है। दरअसल, इस घटना में आतंकी संगठन के मिले होने की संभावना जताई जा रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Kanhaiyalal Murder Case: उदयरपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या के बाद एनआईए भी सक्रिय हो गई है। एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में ली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में केस दर्ज किया है। दरअसल, इस घटना में आतंकी संगठन के मिले होने की संभावना जताई जा रही है।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इस घटना को एक आतंकवादी कृत्य मानते हुए एनआईए को मामले की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया था। गृहमंत्रालय के एक अधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि, गृह मंत्रालय ने एनआईए को राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल क हत्या की जांच करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा, किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय संलिप्तता की गहन जांच की जाएगी। वहीं, कन्हैयालाल की हत्या के बाद राजस्थान पुलिस ने दोनों आरोपियों को ​दबोच ​लिया था। आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों ने जरूर किसी आतंकी संगठन के इशारों पर ये वारदात की है। इसके साथ ही उनके आतंकी कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं।

वहीं, अब एनआईए भी इस मामले में आरोपियों से पूछताछ करेगी। कहा जा रहा है कि दोनों आरोपियों के किसी ने किसी आतंकी संगठन के साथ संबंध जरूर है। एनआईए की जांच में अब इसका खुलासा होगा।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...