बेबी डॉल गाने को गाने के बाद मशूहर हुईं कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के फैंस के लिए बड़ी खबर है। दरअसल कनिका कपूर (Kanika Kapoor) आज यानी 20 मई को अपने मंगेतर गौतम (fiancé gautam) से शादी करने जा रही हैं। यह कनिका कपूर की दूसरी शादी होगी। अब इस समय कनिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी (pre-wedding ceremony) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो आप देख सकते हैं।
नई दिल्ली: बेबी डॉल गाने को गाने के बाद मशूहर हुईं कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के फैंस के लिए बड़ी खबर है। दरअसल कनिका कपूर (Kanika Kapoor) आज यानी 20 मई को अपने मंगेतर गौतम (fiancé gautam) से शादी करने जा रही हैं।
यह कनिका कपूर की दूसरी शादी होगी। अब इस समय कनिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी (pre-wedding ceremony) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो आप देख सकते हैं।
आपको बता दें, दरअसल कनिका की हल्दी के बाद अब उनकी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सामने आई हैं। आप देख सकते हैं कनिका कपूर ने इंस्टा पर मेहंदी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- G I Love you sooooo much!
View this post on Instagram
पढ़ें :- इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, 32 साल के रैपर की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत
इन सभी फोटोज के सामने आने के बाद कनिका कपूर को फैंस लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। कनिका कपूर की तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स ने प्यार लुटाया है। वैसे कनिका कपूर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें काफी ड्रीमी हैं और सभी आकर्षक लग रहीं हैं। आपको बता दें कि कनिका ने अपनी मेहंदी के दिन थीम से मैच करते हुए लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहना।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video : पहली नजर में डांसर का दीवाना हुआ युवक, स्टेज पर ही उसकी मांग में सिंदूर भरकर बनाया पत्नी
इस लहंगे में कनिका कपूर बेहद खूबसूरत दिखीं। वहीं उनके मंगेतर ने क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा, बास्केट पहनी। इसी के साथ कनिका कपूर ने अपने लुक को सिंपल रखा। आप देख सकते हैं लहंगे से मैचिंग चोकर नेकपीस, चूड़ियों, फ्लॉवर जूलरी के साथ कनिका ने अपने लुक को कंप्लीट किया।
View this post on Instagram
इसी के साथ साइड पार्टेड ओपन हेयर्स में कनिका कपूर स्टनिंग लगीं। वैसे मेहँदी में कनिका और गौतम ने जमकर डांस किया। आपको बता दें कि कनिका कपूर के होने वाले पति गौतम NRI बिजनेसमैन हैं। सभी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज लंदन में हुई हैं और आज शादी भी वही होगी। वहीं इससे पहले कनिका कपूर ने NRI Raj Chandok से शादी की थी और इस शादी से कनिका के तीन बच्चे हैं।