1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर एक दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, 22 की मौत

कानपुर एक दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, 22 की मौत

कानपुर एक दर्दनाक हादसा हुआ इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह दर्दनाक हादसा कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के भीतरगांव में हुआ.

By शिव मौर्या 
Updated Date
कानपुर. कानपुर एक दर्दनाक हादसा हुआ इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह दर्दनाक हादसा कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के भीतरगांव में हुआ. दरअसल भीतरगांव के भदेउना गांव के पास श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा सैकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार, कोरथा गांव निवासी एक मुंडन संस्कार में फतेहपुर गए थे. वहीं, से मुंडन करा कर लौट रहे ट्रैक्टर सवार ट्राली सहित हादसे के बाद खंती पानी भरे में जा गिरे. घटना से भयंकर चीख पुकार मच गई. आधे घंटे तक ट्राली बाहर नहीं निकाली जा सकी. इससे पानी के अंदर ही अधिकतर लोगों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाटमपुर सड़क  हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया और उनके परिजनों के लिए  राहत कोष से मदद दिए जाने की घोषणा की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घाटमपुर ट्रैक्टर-ट्राली हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है.

पढ़ें :- अपराध मुक्त प्रदेश होने कारण संरक्षण देने वालों में है बौखलाहट : स्वाति सिंह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...