Kanpur News : कानपुर में सेफ्टी टैंक (Sewer Tank) में उतरे तीन मजदूर जहरीली गैस (Poisonous Gas) की चपेट में आकर बेहोश हो गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोग तीनों काे हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया गया है। मामला जाजमऊ स्थित शालीमार टेनरी (Shalimar Tannery at Jajmau) का है।
Kanpur News : कानपुर में सेफ्टी टैंक (Sewer Tank) में उतरे तीन मजदूर जहरीली गैस (Poisonous Gas) की चपेट में आकर बेहोश हो गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोग तीनों काे हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया गया है। मामला जाजमऊ स्थित शालीमार टेनरी (Shalimar Tannery at Jajmau) का है।
बता दें कि गुरुवार देर रात टेनरी के सेफ्टी टैंक (Sewer Tank) में तीन मजदूर सफाई करने उतरे थे। इस दौरान तीनों जहरीली गैस (Poisonous Gas) की चपेट में आ गए। वहीं, टेनरी से आया युवक हैलट अस्पताल में शवों को छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना से मृतकों के परिजनों में हड़कंप मच गया है।
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया गैस रिसाव (Gas Leak) के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। मृतकों में सोनू वाल्मीकि (28) पुत्र सुंदर लाल निवासी बिधनू, सुखबीर सिंह (35) पुत्र श्रीराम निवासी कानपुर देहात और सत्यम यादव (26 ) शामिल हैं।
बता दें कि हाल ही में बिठूर थाना क्षेत्र (Bitur Police Station Area) के चकरतनपुर नई बस्ती में भी निर्माणाधीन मकान में सीवर टैंक (Sewer Tank) की शटरिंग खोलने उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस (Poisonous Gas) की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वैसे तो औपचारिक तौर पर प्रतिबंधित होने के बावजूद यूपी (UP)में सफाईकर्मियों की जान से खिलवाड़ कर सेप्टिक टैंक (Sewer Tank) की सफाई कराई जा रही है।