1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur Road Accident : मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक मदद, जमीन का पट्टा और पक्का मकान मिलेगा

Kanpur Road Accident : मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक मदद, जमीन का पट्टा और पक्का मकान मिलेगा

Kanpur Road Accident : कानपुर (Kanpur) के आउटर सांढ़ थाने (Sandh Police Station) से चंद कदमों की दूरी पर शनिवार रात दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब उन्नाव स्थित चंद्रिका देवी मंदिर (Chandrika Devi Temple) से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पानी से भरे एक गहरे तालाब में जा गिरी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kanpur Road Accident : कानपुर (Kanpur) के आउटर सांढ़ थाने (Sandh Police Station) से चंद कदमों की दूरी पर शनिवार रात दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब उन्नाव स्थित चंद्रिका देवी मंदिर (Chandrika Devi Temple) से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पानी से भरे एक गहरे तालाब में जा गिरी।

पढ़ें :- सोनौली बॉर्डर:लाखों के मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तरफ से 2-2 लाख व दुर्घटना बीमा के तहत 5 लाख  रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने गरीब मृतकों के परिजनों को सरकारी जमीन एक बीघा का पट्टा और जिनके पास घर नहीं है उन्हें पक्का मकान देने के भी निर्देश दिए हैं।

यह जानकारी सरकार में मंत्री राकेश सचान (Minister Rakesh Sachan) ने दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग कृषि कार्य व माल ढोने के लिए करें। इसमें सवारी कर अपने अमूल्य जीवन को खतरे में न डालें। मुख्यमंत्री रविवार घायलों से मिलने हैलेट हॉस्पिटल भी जा सकते हैं।

शराब के नशे में था ड्राइवर

ग्रामीणों और चश्मदीदों के मुताबिक तालाब में भरे हुए पानी की वजह से इन श्रद्धालुओं की डूबकर मौत हुई है। ट्रॉली में सवार महिलाओं ने बताया कि सभी लोग मुंडन संस्कार कार्यक्रम से वापस अपने गांव लौट रहे थे, लेकिन गांव से करीब 5 किलोमीटर पहले सांढ़ चौराहे पर ट्रैक्टर चालक समेत सभी युवकों ने जमकर शराब पी थी। जिसका विरोध महिलाओ ने किया था। उनका कहना है कि, शराब के नशे में ये हादसा हुआ है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने नामांकन पहले 24 साल पुरानी फोटो शेयर, बोले-फिर दोहराया जाएगा इतिहास
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...