1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur Violence: हिंसा में शामिल 24 आरोपी अब तक गिरफ्तार, आरोपियों की PFI कनेक्शन भी खंगाल रही पुलिस

Kanpur Violence: हिंसा में शामिल 24 आरोपी अब तक गिरफ्तार, आरोपियों की PFI कनेक्शन भी खंगाल रही पुलिस

कानपुर के बेकनगंज क्षेत्र में शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर पुलिस सख्त हो गयी है। हिंसा में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी शिनाख्त की जा रही है। अभी तक मुख्य मास्टरमाइंड हयात हाशमी समेत 24 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Kanpur Violence: कानपुर के बेकनगंज क्षेत्र में शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर पुलिस सख्त हो गयी है। हिंसा में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी शिनाख्त की जा रही है। अभी तक मुख्य मास्टरमाइंड हयात हाशमी समेत 24 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, वीडियो और तस्वीरों के जरिए पुलिस उपद्रवियों की शिनाख्त में जुटी हुई है। कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने शनिवार प्रेसवार्ता की।

पढ़ें :- आप ने बीजेपी, तिहाड़ जेल प्रशासन, दिल्ली के उपराज्यपाल पर लगाया गंभीर आरोप, सीएम केजरीवाल को दी जा रही है धीमी मौत

इस दौरान उन्होंने बताया कि हयात जाफर हाशमी, जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहित और मोहम्मद सुफियान मुख्य रूप से हिंसा की साजिश में पाए गए हैं और इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी मौलाना अली जौहर फैन्स एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कोर्ट से 14 दिन के लिए रिमांड पर भेजने का आग्राह करेंगे।

इसके साथ ही हिंसा के मुख्य चारों आरोपियों के पीएफआई कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने हेा कि हिंसा में शामिल आरोपियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी। पुलिस ने अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। 18 आरोपियों को कल और छह लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अब तक 36 लोगों की पहचान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस संदिग्धों के मंसूबों की जांच कर रही है। अब तक की जांच से स्पष्ट हुआ है कि कुछ लोगों ने हिंसा भड़काने की कोशिश की।

पढ़ें :- Watch Video: मुरादाबाद में LPG गैस सिलेंडरो से भरे ट्रक में लगी आग, सिलेंडरों के ब्लास्ट से दहल उठा इलाका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...