कानपुर हिंसा के मालमे में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। हिंसा में शामिल उपद्रवियों की शिनाख्त के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल हो रही वीडियो का सहारा ले रही है। उपद्रवियों की शिनाख्त के बाद पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सोमवार को कानपुर पुलिस ने उप्रदवियों की तस्वीर का एक पोस्टर जारी किया, जिसके जरिए पुलिस ने उपद्रवियों की शिनाख्त की अपील की है।
Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के मालमे में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। हिंसा में शामिल उपद्रवियों की शिनाख्त के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल हो रही वीडियो का सहारा ले रही है। उपद्रवियों की शिनाख्त के बाद पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सोमवार को कानपुर पुलिस ने उप्रदवियों की तस्वीर का एक पोस्टर जारी किया, जिसके जरिए पुलिस ने उपद्रवियों की शिनाख्त की अपील की है।
पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों के बारे में जानकारी देने वाले शख्स का नाम गुप्त रखा जाएगा। बता दें कि, शुक्रवार को कानपुर में दुकान बंद कराने को लेकर दो समुदाय आमने सामने आ गए। इस दौरान जमकर पथरबाजी हुई। पुलिस ने जांच शुरू किया तो इस घटना का मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी समेत अन्य लोग पाए गए। आरोपियों ने हिंसा के लिए पहले से ही साजिश रची थी। पुलिस ने जफर हाशमी के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू किया तो हैरान करने वाली सच्चाई समाने आई।
पुलिस को जफर हाशमी के मोबाइल में कई ऐसे ग्रुप मिले, जिसमें वो हिंसा के दिन काफी सक्रिय था। यही नहीं उस ग्रुप में वो फोटो और वीडियो भी डाल रहा था। पुलिस अब उसको कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि पूछताछ में जफर हिंसा से जुड़े कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा करेगा।