कानपुर में बीते तीन जून को हुई हिंसा के मामले में जांच कर रही एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसआईटी ने बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी से पूछताछ में कई ऐसे नाम सामने आये जिन पर क्राउड फंडिग का आरोप लगा था।
Kanpur Violence: कानपुर में बीते तीन जून को हुई हिंसा के मामले में जांच कर रही एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसआईटी ने बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी से पूछताछ में कई ऐसे नाम सामने आये जिन पर क्राउड फंडिग का आरोप लगा था।
मुख्य आरोपी से पूछताछ में बाबा बिरायनी का भी नाम सामने आया, जिसके बाद एसआईटी ने ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि हयात जफर हाशमी अपनी संस्था के लिए मुख्तार बाबा से फंड जुटाता था।
हालांकि, मुख्तार बाबा पर कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। सूत्रों की माने तो एसआईटी की रडार पर कई और संदिग्ध भी हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। बताया जा रहा है कि क्राउड फंडिंग के मामले में शहर के नामी बिल्डर में शुमार हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।