1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. कपिल देव ने कहा, अर्जुन को तेंदुल्कर सरनेम से अगर फायदा होगा तो नुकसान भी बहुत ज्यादा नजर आयेगा

कपिल देव ने कहा, अर्जुन को तेंदुल्कर सरनेम से अगर फायदा होगा तो नुकसान भी बहुत ज्यादा नजर आयेगा

पिछले दो साल से मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल रहे सचिन तेंदुल्कर के बेटे अर्जुन तेंदुल्कर को एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। आईपीएल 2022 में मुंबई की टीम का सफर प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी टीम के रुप में समाप्त हुआ। यहां तक की ऋतिक शौकीन से लेकर कुमार कार्तिकेय तक को खेलने का मौका मिल गया, लेकिन अर्जुन अपनी बारी का इंतजार करते रह गए।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। पिछले दो साल से मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल रहे सचिन तेंदुल्कर के बेटे अर्जुन तेंदुल्कर को एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। आईपीएल 2022 में मुंबई की टीम का सफर प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी टीम के रुप में समाप्त हुआ। यहां तक की ऋतिक शौकीन से लेकर कुमार कार्तिकेय तक को खेलने का मौका मिल गया, लेकिन अर्जुन अपनी बारी का इंतजार करते रह गए। आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई ने उन्हें 30 लाख में खरीदा था।

पढ़ें :- अब RCB हारी तो सीधा IPL से होगी बाहर, इस खूंखार टीम है मुकाबला

इस दौरान अर्जुन तेंदुल्कर को कुछ कैरियर को लेकर के राय दिया है भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा है कि वह हमेशा अतिरिक्त दबाव इसलिए महसूस करेंगे, क्योंकि उनका सरनेम तेंदुलकर है। कपिल को लगता है कि अर्जुन की तुलना उनके पिता से नहीं की जानी चाहिए और उनकी उम्र को देखते हुए, उसे एक युवा की तरह खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए।

कपिल देव ने अनकट में कहा, “सब उसके बारे में क्यों बात कर रहे हैं? क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं। उसे अपना क्रिकेट खेलने दें और उसकी तुलना सचिन से न करें। तेंदुलकर का नाम रखने के फायदे भी हैं और नुकसान भी। डॉन ब्रैडमैन के बेटे ने अपना नाम बदल लिया, क्योंकि वह उस तरह के दबाव को नहीं झेल सके। उन्होंने ब्रैडमैन उपनाम हटा दिया, क्योंकि सभी को उम्मीद थी कि वह अपने पिता की तरह निकलेंगे।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...