मुंबई। कोरोनावायरस से बचने के लिए अब बॉलीवुड स्टार्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सावधानी बरतने के मैसेज देना शुरू कर दिया है। अमिताभ बच्चन ने कल एक कविता पोस्ट की थी वहीं अब करीना कपूर ने इस महामारी से जुड़ी एक महत्वपूर्ण पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है। जिसमें उन्होंने लोगों से इस वायरस की रोकथाम के लिए बताए जा रहे उपायों को जांच-परखने के बाद ही अपनाने की सलाह दी है।
कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को शेयर की अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में करीना ने लिखा, ‘हर मिनट में बहुत सी नई जानकारी सामने आ रही हैं, जो कि सभी को डरा रही है। लेकिन हमें सूचनाओं को फिल्टर करने के बाद सही स्रोत का पता लगाने की जरूरत है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘दहशत में ना आएं और उससे अधिक महत्वपूर्ण है कि ज्यादा दहशत का कारण नहीं बनें। आपकी गतिविधियां आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करती हैं। पूरी दुनिया में प्रयास किए जा रहे हैं, और हम सब को भी अपने हिस्से का काम करना होगा, भले ही वो छोटा सा क्यों ना हो। सुरक्षित रहें। आप सभी को प्यार।’