नई दिल्ली: एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने तमाम बेसब्री के बीच अपने दूसरे बेटे की सबसे पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर कर दी है। वीमेंस डे के मौके पर बेबो ने इस बच्चे की पहली झलक से फैंस को रू-ब-रू कराया है। इसके साथ ही इस खास तस्वीर को पोस्ट करते हुए करीना ने स्पेशल कैप्शन भी दिया है।
आपको बता दें, करीना कपूर खान ने बेटे के साथ प्यारी सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, “ऐसा कुछ नहीं है जो एक महिला नहीं कर सकती। हैप्पी वीमेंस डे मेरे प्यारे साथियो।” इसके साथ ही करीना ने International Womens Day हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Nima Paul- Kili Paul Video: पठान देख किली पॉल पर चढ़ा शाहरुख का बुखार, वीडियो शेयर कर बोले - रेट दिस
करीना कपूर के ये तस्वीर शेयर करते ही मिनटों में वायरल हो गई है। हालांकि करीना ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन फैंस उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। साथ ही कमेंट बॉक्स में भी करीना और बच्चे पर प्यार लुटा रहे हैं।