1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Karinda Singh jeevan parichay : गोवर्धन विधानसभा सीट सपा के लिए अभेद्य किला, 36 सालों से है कांग्रेस को सूखा

Karinda Singh jeevan parichay : गोवर्धन विधानसभा सीट सपा के लिए अभेद्य किला, 36 सालों से है कांग्रेस को सूखा

Karinda Singh jeevan parichay : यूपी (UP) के मथुरा जिले की गोवर्धन विधानसभा सीट (mathura Govardhan Vidhansabha Seat) पर फिलहाल बीजेपी (BJP) के करिंदा सिंह (Karinda Singh) 17 वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election) में पहली बार विधायक चुने गए हैं। करिंदा सिंह (Karinda Singh) लगभग 30 हजार वोटों के साथ जीते थे। तो वहीं 60870 वोटों के साथ बीएसपी (BSP)के रामकुमार रावत (Ramkumar Rawat) दूसरे नम्बर पर रहे। 10 साल बाद भाजपा (BJP)  ने 2017 का विधानसभा चुनाव (2017 Assembly Election) जीतकर इस सीट पर अपनी वापसी दर्ज कराई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Karinda Singh jeevan parichay : यूपी (UP) के मथुरा जिले (Mathura District) की गोवर्धन विधानसभा सीट ( Govardhan Vidhansabha Seat) पर फिलहाल बीजेपी (BJP) के करिंदा सिंह (Karinda Singh) 17 वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election) में पहली बार विधायक चुने गए हैं। करिंदा सिंह (Karinda Singh) लगभग 30 हजार वोटों के साथ जीते थे। तो वहीं 60870 वोटों के साथ बीएसपी (BSP) के रामकुमार रावत (Ramkumar Rawat) दूसरे नम्बर पर रहे। 10 साल बाद भाजपा (BJP)  ने 2017 का विधानसभा चुनाव (2017 Assembly Election) जीतकर इस सीट पर अपनी वापसी दर्ज कराई है।

पढ़ें :- मोदी सरकार की गारंटियां का वही हश्र होने जा रहा है जो 2004 में भाजपा की 'इंडिया शाइनिंग' नारे का हुआ था: मल्लिकार्जुन खरगे

ये है पूरा सफरनामा

नाम-कारिन्‍दा सिंह
निर्वाचन क्षेत्र – 83, गोवर्धन विधानसभा सीट
जिला – मथुरा,
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- चन्दन सिंह
जन्‍म तिथि- 12 जनवरी, 1954
जन्‍म स्थान- छड़गांव (मथुरा)
धर्म- हिन्दू
जाति- ठाकुर
शिक्षा- स्नातक
विवाह तिथि- 11 जनवरी, 1972
सन्तान- तीन पुत्री, एक पुत्री
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास- गांव- छड़गावं, पोस्ट- भैसा, जिला-मथुरा

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- 'पतंजलि' ने अवमानना नोटिस का नहीं दिया जवाब, सुप्रीम कोर्ट, बोला- रामदेव-बालकृष्ण हाजिर हों
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...