HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Karnataka Assembly Elections : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 42 उम्मीदवारों की सूची जारी की

Karnataka Assembly Elections : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 42 उम्मीदवारों की सूची जारी की

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) में अब कुछ देर की बाकी है । सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच, कांग्रेस ने 42 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बता दें कि कई दिग्गज नेताओं की बैठक के बाद नामों पर सहमति बनी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) में अब कुछ देर की बाकी है । सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच, कांग्रेस ने 42 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बता दें कि कई दिग्गज नेताओं की बैठक के बाद नामों पर सहमति बनी है।

पढ़ें :- Video: दिल्ली में कॉस्टेबल को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल

पहली सूची में हुआ था 124 नामों का एलान

पढ़ें :- जब आधी रात को पर्यटक बनकर ऑटो से निकलीं महिला एसीपी, रियलिटी चेक में आगरा पुलिस पास

कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 124 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। इस सूची में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Former Chief Minister Siddaramaiah) और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम शामिल थे। सिद्धारमैया को कांग्रेस पार्टी ने वरुण निर्वाचन क्षेत्र से और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को कनकपुरा से उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस द्वारा दूसरी सूची में 42 नाम जारी करने के बाद अब केवल 58 नाम आने बाकी है।

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में वोटिंग होनी है और 13 मई को चुनाव नतीजे आने हैं। इस बीच चुनावों में लगभग एक महीने का समय रहते देख सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी चुनावी रणनीतियां बनानी शुरू कर दी है और बड़े नेताओं द्वारा रैलियां भी की जा रही हैं।

भाजपा-कांग्रेस में अभी से वाक युद्ध

चुनाव से पहले ही कांग्रेस और भाजपा (BJP) ने एक दूसरे पर तीखे हमले करने शुरू कर दिए हैं। कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप (Kannada Actor Kiccha Sudeep) ने भाजपा (BJP) के लिए चुनाव प्रचार करने की घोषणा के बाद कांग्रेस ने सीएम बोम्मई पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब कर्नाटक भाजपा (BJP)के किसी नेता को लोग सुनना नहीं चाहते हैं, इसलिए पार्टी को भीड़ जुटाने के लिए अभिनेता की जरूरत पड़ी है।

पढ़ें :- दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने न्यायमूर्ति मनमोहन, राजनिवास में LG ने दिलाई शपथ
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...