नई दिल्ली। कर्नाटक में आज बीजेपी की बीएस. येदियुरप्पा सरकार का भविष्य तय होना है। पांच दिसंबर को राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ, जिसकी नतीजे आज घोषित किए जाने हैं। सरकार में बने रहने के लिए बीजेपी को 7 से अधिक सीटें जीतना जरूरी है, ऐसे में हर किसी की नजर अब इन नतीजों पर टिकी है।
विधायकों के पाला बदलने, अयोग्य करार दिए जाने के बाद यहां चुनाव की जरूरत पड़ी थी। हालांकि, शुरूआती रूझानों में 15 में से 11 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 2, निर्दलीय 1 और जनता दल सेक्युलर 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। बता दें कि, कर्नाटक चुनाव के रुझानों को देखते हुए कर्नाटक कांग्रेस ने हार मान ली है।
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, ‘हमें 15 सीटों पर वोटरों के जनादेश से सहमत होना पड़ेगा। लोगों ने दलबदलुओं को स्वीकार कर लिया है। हमने हार मान ली है, मुझे नहीं लगता कि हमें हतोत्साहित होने की जरूरत है।’