कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों में से 36 सीटें एससी के लिए और 15 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं। इस चुनाव में कुल 5,21,73,579 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों में से 36 सीटें एससी के लिए और 15 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं। इस चुनाव में कुल 5,21,73,579 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
साथ ही कर्नाटक में 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं और 100 से ज्यादा उम्र के 16 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर घर से वोट कर सकेंगे। एक अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी वोट कर सकेंगे। चुनाव के लिए 224 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूथ कर्मचारी तैनात रहेंगे और 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉफ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि, एक चरण में यहां पर चुनाव होंगे और 10 मई को यहां पर वोटिंग की जाएगी। इसके साथ ही 13 मई वोटों की गिनती की जाएगी। बता दें कि, 24 मई को कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इससे पहले चुनावी प्रक्रिया खत्म होगी।
चुनाव आयोग ने किया तारीखों का एलान
नोटिफिकेशन: 13 अप्रैल
नामांकन: 20 अप्रैल
नामांकन वापस लेने की तारीख: 24 अपैल
मतदान: 10 मई
मतगणना: 13 मई