बॉलीवुड फेमस स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के हिट होने जश्न मना रहे हैं। बीते हफ्ते ही अनीस बज्मी (Anees Bazmee) द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। रिलीज के बाद से लगातार यह फिल्म हर दिन अच्छी-खासी कमाई कर रही है।
मुंबई: बॉलीवुड फेमस स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के हिट होने जश्न मना रहे हैं। बीते हफ्ते ही अनीस बज्मी (Anees Bazmee) द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। रिलीज के बाद से लगातार यह फिल्म हर दिन अच्छी-खासी कमाई कर रही है।
महज चार दिनों (शुक्रवार से सोमवार) के भीतर ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर भूल भुलैया 2 ने 66 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि हफ्ता खत्म होते-होते यह फिल्म आसानी से 90 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा छू लेगी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- इस दिन लॉन्च होगा फिल्म 'भूल भुलैया 2', गाना 'दे ताली' हुआ रिलीज
अपनी फिल्म को मिली अपार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन बीते दिनों ही बनारस जाकर काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेकते हुए नजर आए। इस दौरान उनके साथ भूषण कुमार (Bhusan Kumar) भी नजर आए।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Bhool Bhulaiyaa 2 Teaser Release: 53 सेकेंड का टीजर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, नए अंदाज में दिखे राजपाल यादव
काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद कार्तिक आर्यन दशाश्वमेथ घाट पर रोजाना होने वाली आरती में शामिल होना चाहते थे। वहां तैनात पुलिस बल ने उन्हें आरती में शामिल होने से रोक लिया। बाद में कार्तिक आर्यन को घाट पर आकर गंगा आरती में शामिल होने की इजाजत मिल गई। दरअसल कार्तिक आर्यन की सुरक्षा और भीड़ के अनियंत्रित होने की संभावना को देखते पुलिस ने उन्हें आरती के लिए स्थल पर आने से रोक लिया था।