Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Karva Chauth Special Dish: घर पर बनाये अचारी गोभी, फास्ट के बाद देगा दोगुना मज़ा

Karva Chauth Special Dish: घर पर बनाये अचारी गोभी, फास्ट के बाद देगा दोगुना मज़ा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Karva Chauth Special Dish: अगर आप करवाचौथ के दिन कुछ स्पेशल बनाने के बारे में सोच रहीं हैं तो आप बना सकती हैं अचारी गोभी। आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है अचारी गोभी।

पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका

अचारी गोभी बनाने के लिए सामग्री

अचारी गोभी बनाने की विधि 

 इसे बनाने के लिए तेल गरम करें और फिर इसमें मेथी दाना, राई, जीरा, कलौंजी, सौंफ और हींग डालें। इसके बाद धनिया पाउडर, जीरा पाउडर डालें और इसे अच्छे से चटकने दें। फिर इसमें कटा हुआ प्याज डालें और अच्छे से भूनें।

अब इसमें कटी हुई हरी मिर्च, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर डालें और एक मिनट के लिए फिर से भूनें। अब इसमें गोभी के फूल और नमक को डालें। इसके बाद इसमें 1-2 टेबल स्पून पानी छिड़कें और अच्छी तरह मिलाएं, इसे ढककर आधा पकने दें।

और फिर इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट के साथ दही डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब मीडियम आंच पर 4-5 मिनट तक दही की ग्रेवी गाढ़ी होने तक भूनें। अचारी गोभी बनकर तैयार है, कटे हुए हरे धनिये और अदरक से इसे गार्निश करें।

पढ़ें :- Palak chaat: घर में अचानक आ गए हैं मेहमान को उन्हें सर्व करें टेस्टी पालक चाट, ये है बनाने का बेहद आसान तरीका
Advertisement