1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कासगंज कांडः परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पिता बोले-बेटा शहीद हुआ है, बदला चाहिए

कासगंज कांडः परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पिता बोले-बेटा शहीद हुआ है, बदला चाहिए

By शिव मौर्या 
Updated Date

कासगंज। उत्तर प्रदेश में शराब माफियाओं का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। कानून व्यवस्था को वह मुंह चिढ़ा रहे हैं। लिहाजा, वह कानून के रखवाले पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। कासगंज में शराब माफियाओं के हमले में सिपाही देवेंद्र की मृत्यू हो गयी। हालांकि, पुलिस ने एक आरोपी को कुछ ही देर बाद मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

पढ़ें :- Nautanwa:चर्च में हुई विशेष प्रार्थना,आज मनाया गया पुण्य बृहस्पतिवार

वहीं, इस बीच मृत सिपाही का परिवार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा है। परिवार ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान सिपाही के पिता ने कहा कि, उनकी बेटे की शहदत का बदला जरूर लेना चाहिए। मेरा एक ही बेटा था, जो 2015 में भर्ती हुआ था और उसकी शादी 2017 में हुई थी। बता दें कि, सिपाही देवेंद्र मूल रूप से आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के नगला बिंदू गांव का रहने वाला था।

उसकी मृत्यू की खबर मिलने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा है। गौरतलब है कि, देवेंद्र के पिता महावीर किसान हैं। देवेन्‍द्र उनके इकलौते बेटे और परिवार की उम्‍मीद थे। शराब माफियाओं ने उनका कत्‍ल कर परिवार से यह उम्‍मीद छीन ली। देवेन्‍द्र की छोटी बहन प्रीति की शादी मई में तय है। देवेन्‍द्र की शहादत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया था। हर शख्‍स देवेन्‍द्र को याद कर रहा है।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...