1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kashi Vishwanath Corridor: सज गई काशी, हर तरफ गूंज रहा है हर हर महादेव, पीएम मोदी कल करेंगे लोकार्पण

Kashi Vishwanath Corridor: सज गई काशी, हर तरफ गूंज रहा है हर हर महादेव, पीएम मोदी कल करेंगे लोकार्पण

Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को यानी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर वहां पर सुरक्षा व्यवसथा के पुख्ता इंताजम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है। काशी कॉरिडोर के लोकार्पण में 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्री, 9 उप मुख्यमंत्री समेत कई अन्य लोग भी शामिल होंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को यानी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर वहां पर सुरक्षा व्यवसथा के पुख्ता इंताजम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है। काशी कॉरिडोर के लोकार्पण में 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्री, 9 उप मुख्यमंत्री समेत कई अन्य लोग भी शामिल होंगे।

पढ़ें :- पंजाब के संगरूर जिला जेल में कैदियों के बीच खूनी झड़प, 2 की मौत, दो घायल

वहीं, इसको देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से एसपीजी, पुलिस, एटीएस और नेवी के कमांडो संवदेनशील ठिकानों पर तैनात रहेंगे। बता दें कि, प्रधानमंत्री के आगन को लेकर काशी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है। 54 हजार वर्गमीटर में फैले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के मौके पर दीपक जलाकर लोग अपने घरों में भगवान शिव का आह्वान करेंगे।

शहर से लेकर गांवों तक इस मौके पर खास तैयारियां की जा रही हैं। काशीपुराधिपति के धाम का वैभव पूरी दुनिया देखेगी। लोकार्पण उत्सव का साक्षी बनने के लिए देश भर से श्रद्धालुओं का काशी आगमन होगा।

इसके साथ ही लेजर शो,आतिशबाजी के साथ रोशनी से समस्त मंदिर, शहर की गलियां, चौराहे व अन्य सार्वजनिक स्थान जगमग होंगे। शिव की नगरी में श्रद्धालु बाबा के धाम के लोकार्पण के उत्सव को भव्य बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

पढ़ें :- Delhi Liquor Scam : मनीष सिसोदिया को CBI ने बताया घोटाले का मास्‍टरमाइंड, अदालत 30 अप्रैल को सुनाएगी फैसला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...