1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kashi Vishwanath Corridor: मोदी मोदी ने लिया गंगा आरती में हिस्सा, सीएम योगी समेत कई नेता मौजूद

Kashi Vishwanath Corridor: मोदी मोदी ने लिया गंगा आरती में हिस्सा, सीएम योगी समेत कई नेता मौजूद

Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समय गांगा आरती में शामिल हुए हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) समेत अन्य नेता है। ये आरती दशाश्वमेघ घाट पर चल रही है। आज शहर में शिव दीपोत्सव भी मनाया जा रहा है। बता दें कि, इससे पहले पीएम मोदी (Pm Modi) ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समय गांगा आरती में शामिल हुए हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) समेत अन्य नेता है। ये आरती दशाश्वमेघ घाट पर चल रही है। आज शहर में शिव दीपोत्सव भी मनाया जा रहा है। बता दें कि, इससे पहले पीएम मोदी (Pm Modi) ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण किया।

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला

साथ ही उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के निर्माण करने वाले श्रामिकों के साथ पीएम मोदी ने खाना भी खाया। बता दें कि, पीएम मोदी (Pm Modi) ने अपने संबोधन में कहा कि, बनारस वो नगर है जहां से जगद्गुरू शंकराचार्य को श्रीडोम राजा की पवित्रता से प्रेरणा मिली, उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधने का संकल्प लिया। ये वो जगह है जहां भगवान शंकर की प्रेरणा से गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस जैसी अलौकिक रचना की।

उन्होंने कहा कि, यहीं की धरती सारनाथ में भगवान बुद्ध का बोध संसार के लिए प्रकट हुआ। समाजसुधार के लिए कबीरदास जैसे मनीषी यहां प्रकट हुये। समाज को जोड़ने की जरूरत थी तो संत रैदास जी की भक्ति की शक्ति का केंद्र भी ये काशी बनी। पीएम ने कहा कि, काशी अहिंसा,तप की प्रतिमूर्ति चार जैन तीर्थंकरों की धरती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...