Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकापर्ण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पीएम मोदी (Pm Modi) का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि, हजारों वर्षों की तपस्या आज सार्थक हुई।
Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकापर्ण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पीएम मोदी (Pm Modi) का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि, हजारों वर्षों की तपस्या आज सार्थक हुई। बता दें कि, भोलेनाथ की नगरी काशी में लोग सड़कों पर खड़े होकर लोकार्पण समारोह को टीवी पर देख रहे हैं। इस समारोह की पूरे देश में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।
मजदूरों पर किया पुष्प वर्षा
इस मौके पर पीएम मोदी ने कॉरिडोर निर्माण में काम करने वाले मजदूरों पर पुष्प वर्षा की। उनके साथ बैठक फोटो भी खिचवाई। इस दौरान मजदूर काफी प्रसन्न दिखे। पीएम ने सभी से बातचीत भी की। उनसे कुशलक्षेम पूछते हुए निर्माण कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।