Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं। विश्वनाथधाम में मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा अर्चना शुरू हो गई है।
Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं। विश्वनाथधाम में मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा अर्चना शुरू हो गई है।
लाइव: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा काशी के भव्य स्वरूप 'काशी विश्वनाथ धाम' का लोकार्पण। #KashiVishwanathDham
https://t.co/yF8LZ3TlLI— BJP (@BJP4India) December 13, 2021
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर लिखा है कि, ‘काशी पहुंचकर अभिभूत हूं। कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे।इससे पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए’।
बता दें कि, 700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi Vishwanath Dham) का लोकार्पण रेवती नक्षत्र में होने जा रहा है। गौरतलब है कि, पीएम मोदी (Pm Modi) के वाराणसी पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया।
पीएम (Pm Modi) के स्वागत में उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की गई। जनता ने ‘मोदी, मोदी’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे भी लगाए। प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन करने के लिए शहर के दो दिवसीय दौरे पर हैं।