नई दिल्ली। उत्तराखंड के औली में हुई ग्रैंड शादी इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी के चर्चा में रहने कई वजह हैं जैसे शादी में खर्च होने वाले 200 करोड़ रुपए, ‘बाहुबली’ फिल्म के राजमहल जैसे सजाया गया मंडप वगैरा-वगैरा। इस सब के बीच हाल ही में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैटरीना कैफ धमाकेदार डांस करती दिखा रही हैं।
Katrina Kaif Dance In Marriage Video Viral On Social Media :
दरअसल, कटरीना कैफ भी इस शादी में शामिल हुई थीं। वो ना सिर्फ शादी में शरीक हुई थीं बल्कि उन्होंने इस शादी में कई जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी थीं। सोशल मीडिया पर उनकी परफॉर्मेंस के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में कटरीना कैफ अपनी फिल्म ‘तीस मार खान’ के फेमस डांसिंग सॉन्ग ‘शीला की जवानी’ पर डांस कर रही हैं।
इस वीडियो में कटरीना अपनी फिल्म ‘जीरो’ के हुस्न पर दम लहराया और ‘धूम 3’ के ‘कमली कमली’ पर जमकर डांस कर रही हैं।
कटरीना के अलावा रैपर बादशाह ने भी परफॉर्मेंस दी थी। बादशाह ने आलिया और सिद्धार्थ का ‘लड़की ब्यूटिफुल कर गई चुल’ गाया था।
नई दिल्ली। उत्तराखंड के औली में हुई ग्रैंड शादी इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी के चर्चा में रहने कई वजह हैं जैसे शादी में खर्च होने वाले 200 करोड़ रुपए, ‘बाहुबली’ फिल्म के राजमहल जैसे सजाया गया मंडप वगैरा-वगैरा। इस सब के बीच हाल ही में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैटरीना कैफ धमाकेदार डांस करती दिखा रही हैं।
https://www.instagram.com/p/By9DG06ArZi/?utm_source=ig_embed
दरअसल, कटरीना कैफ भी इस शादी में शामिल हुई थीं। वो ना सिर्फ शादी में शरीक हुई थीं बल्कि उन्होंने इस शादी में कई जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी थीं। सोशल मीडिया पर उनकी परफॉर्मेंस के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में कटरीना कैफ अपनी फिल्म ‘तीस मार खान’ के फेमस डांसिंग सॉन्ग ‘शीला की जवानी’ पर डांस कर रही हैं।
https://www.instagram.com/p/By9HWVMgq_r/?utm_source=ig_embed
इस वीडियो में कटरीना अपनी फिल्म 'जीरो' के हुस्न पर दम लहराया और 'धूम 3' के 'कमली कमली' पर जमकर डांस कर रही हैं।
https://www.instagram.com/p/By9CqzEg_mr/?utm_source=ig_embed
कटरीना के अलावा रैपर बादशाह ने भी परफॉर्मेंस दी थी। बादशाह ने आलिया और सिद्धार्थ का 'लड़की ब्यूटिफुल कर गई चुल' गाया था।
https://www.instagram.com/p/By8Kp4fA8wB/?utm_source=ig_embed