लखनऊ: लंबे ब्रेक के बाद कैटरीना कैफ ने शूटिंग पर वापसी की है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी है। इस तस्वीर में उन्हें कैमरे के लिए पोज़ करते हुए देखा जा सकता है।
जबकि उनकी टीम पीपीई किट पहने नजर आ रही है। फिलहाल कैट किस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, इस पर कुछ नहीं कहा गया है।
कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्मों में सूर्यवंशी, फोन भूत शामिल है। जहां सूर्यवंशी पूरी हो चुकी है और रिलीज के इंतजार में है। वहीं, फोन भूत अब शुरु की जाएगी। ये तस्वीर इसी फिल्म के सेट से मानी जा रही है।
फोन भूत एक हॉरर कॉमेडी है, जिसमें कैटरीना के साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी दिखेंगे। फिल्म के निर्देशक हैं गुरमीत सिंह, जबकि रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। कैटरीना कैफ पिछले 6 महीनों से घर पर ही थीं क्योंकि कोरोना की वजह से सभी फिल्मों की शूटिंग बंद हो चुकी थी।
एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना कैफ ने अपनी लॉकडाउन दिनचर्या का भी खुलासा किया था कि इस दौरान वह अपने घर के काम करती है, खुद को व्यस्त रखने के लिए हर दिन पढ़ती है और वर्कआउट करती हैं।
लॉकडाउन के दौरान कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रही हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं। कैटरीना कैफ कभी बरतन धोते, कभी झाड़ू लगाते.. तो कभी एक्सरसाइज करते दिख रही थीं। इस दौरान वो अपनी बहन इसाबेल के साथ वक्त गुजार रही हैं।