सोनी एंटरटेनमेंट टीवी (Sony Entertainment TV) के सबसे लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (kaun banega karodapati) अपने 14वें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है। शो के होस्ट मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नए प्रोमो के जरिए निर्माताओं ने शो के पंजीकरण की तारीख की घोषणा कर दी है। सोनी केबीसी 14 उम्मीदवारों के लिए 9 अप्रैल से रात 9 बजे ऑनलाइन पंजीकरण विंडो खोलेगा।
नई दिल्ली: सोनी एंटरटेनमेंट टीवी (Sony Entertainment TV) के सबसे लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (kaun banega karodapati) अपने 14वें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है। शो के होस्ट मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नए प्रोमो के जरिए निर्माताओं ने शो के पंजीकरण की तारीख की घोषणा कर दी है। सोनी केबीसी 14 उम्मीदवारों के लिए 9 अप्रैल से रात 9 बजे ऑनलाइन पंजीकरण विंडो खोलेगा।
इस बात की अधिकारिक घोषणा सोनी ने अपने सोशल अकाउंट पर कर दी है। जिसमें कहा गया है कि “केबीसी 14 के रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल (Registration of KBC 14 April 9) से रात 9 बजे शुरू हो रहे हैं। #KBC14 का रजिस्ट्रेशन और आपके सपनों का पूरा करने का सफर।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Rakul Preet Singh pic: ऑरेंज टाइट बॉडीकॉन ड्रेस में शेयर की बेहद हॉट तस्वीरें, आपने देखा क्या ?
आपको बता दें कि ‘9 अप्रैल से हर रात 9 बजे रोजाना अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक सवाल पूछेंगे, जिसका अगले दिन रात 9 बजे तक जवाब देना होगा। जो सारे सवालों के सही जवाब देंगे, उनका सिलेक्शन अगले राउंड के लिए किया जाएगा।’
पिछले साल की तरह ही इस बार भी सोनीलिव ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन होंगे। इसके बाद केबीसी टीम द्वारा चयनित व्यक्तियों से संपर्क किया जाएगा। बाद में उन्हें उनके सामान्य ज्ञान के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।