1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. घर में सीढ़ी बनाते समय रखें ध्यान नही तो हो सकता है भारी नुकसान

घर में सीढ़ी बनाते समय रखें ध्यान नही तो हो सकता है भारी नुकसान

वास्तु शास्त्र में सीढ़ी की दिशा बहुत महत्वपूर्ण होता है। तो आप भी घर बनाते समय सीढ़ीयों का ध्यान रखें। क्योंकि यह सीढ़ीयों यह आपके घर में सकारात्मकता को बना या बिगाड़ सकती है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

वास्तु शास्त्र में सीढ़ी की दिशा बहुत महत्वपूर्ण होता है। तो आप भी घर बनाते समय सीढ़ीयों का ध्यान रखें। क्योंकि यह सीढ़ीयों यह आपके घर में सकारात्मकता को बना या बिगाड़ सकती है।

पढ़ें :- Aam Panna Recipe: गर्मी में लू और डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए बस एक ड्रिंक है काफी, आसान तरीके से घर में बनाये आम पन्ना

बहुत से लोग घर बनाते समय जगह बचाने के लिए सीढ़ियों के नीचे पूजा करने का कमरा, रसोई या बाथरूम बनाते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ये सभी कभी भी सीढ़ियों के नीचे नहीं बनाना चाहिए। कभी भी रोजोना इस्तेमाल वाले चीजों को सीढ़ियों के नीचे न बनाएं। हालांकि स्टोररूम जैसे कमरे बनाए जा सकते हैं।

बता दें कि ध्यान रहे कि सीढ़ियों के नीचे जूते-चप्पल रखने की अलमारी या गहने पैसे रखने की तिजोरी या अलमारी न बनवाएं। ऐसा करने से इससे आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। इस बात का भी खास ध्यान रखें कि सीढ़ियों के नीचे कोई नल लीक न कर रहा हो।

सीढ़ियों के ऊपर कभी लाइट न लगाएं। वहां कभी अंधेरा न रखें। ये भी ध्यान रहे कि लाइट तेज न हो। लाइट ऐसी हो जो शांत और हल्की हो। सीढ़ियों पर न ही अंधेरा हो न ही तेज रोशनी। अपने सीढ़ियों के रंग के अनुसार लाइट लगाएं जो पत्थरों पर पढ़कर रिफ्लेक्ट न करें।

पढ़ें :- Summer Plant Care : बालकनी में लगे पौधों को सूखने से ऐसे बचाएं गर्मियों की छुट्टियों में , हरे भरे रहेंगे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...