1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Kerala Assembly हुड़दंग मामले में माकपा को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज

Kerala Assembly हुड़दंग मामले में माकपा को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज

Kerala News सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने बुधवार को केरल विधानसभा (kerala assembly ) में  2015 हुड़दंग मामले (2015 kerala assembly rowdy case) में माकपा नेताओं  को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने केरल में सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सरकार की दायर उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें  विधानसभा में 'हुड़दंग' के लिए अपने नेताओं के खिलाफ मुकदमे को वापस लेने की अनुमति मांगी गई थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। Kerala News सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने बुधवार को केरल विधानसभा (kerala assembly ) में  2015 हुड़दंग मामले (2015 kerala assembly rowdy case) में माकपा नेताओं  को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने केरल में सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (Communist Party of India (Marxist)) सरकार की दायर उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें  विधानसभा में ‘हुड़दंग’ के लिए अपने नेताओं के खिलाफ मुकदमे को वापस लेने की अनुमति मांगी गई थी। बता दें कि इस दौरान केरल में माकपा विपक्ष में थी।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने फैसला सुनाया है कि आरोपी विधायकों का कृत्य संवैधानिक सीमाओं को पार कर है। पीठ ने कहा कि संविधान द्वारा कानून निर्माताओं को सदन के पटल पर मिली छूट को आपराधिक अभियोजन तक के लिए बढाया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सदन में संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। इन परिस्थितियों में मामलों को वापस लेने की अनुमति देना न्याय के सामान्य प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सांसदों और विधायकों को दी गई प्रतिरक्षा उन्हें बिना किसी डर या पक्षपात के अपने कार्यों का निर्वहन करने में मदद करने के लिए है, लेकिन यह स्थिति उन्हें अन्य नागरिकों की तुलना में उच्च स्तर पर खड़ा नहीं करता है। यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार की याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है।

प्रदेश सरकार ने केरल हाईकोर्ट(Kerala High Court) के 12 मार्च, 2021 के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इससे पहले तिरुवनंतपुरम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और बाद में हाईकोर्ट से मौजूदा मंत्रियों सहित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा वापस लेने की अनुमति मांगी थी, लेकिन वहां भी राहत नहीं मिल पाई थी।

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...