वैसे आपको पता ही होगा कियारा, सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara, Siddharth Malhotra) संग रिश्ते में हैं. फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण (Coffee with karan) में भी यह साबित हुआ था कि दोनों रिश्ते में हैं.
Kiara-Siddharth Wedding: वैसे आपको पता ही होगा कियारा, सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara, Siddharth Malhotra) संग रिश्ते में हैं. फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण (Coffee with karan) में भी यह साबित हुआ था कि दोनों रिश्ते में हैं.
अब इन सभी के बीच एक्ट्रेस शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने एक ऐसा मैसेज सबके सामने दिया है जिससे कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर बातें हो रहीं हैं. दरअसल दौरान शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की थी और इसमें कियारा आडवाणी (Kiara Advani ) को मुबारकबाद देते नजर आए थे.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Siddharth and Kiara Marriage: इस दिन से शुरू होंगी सिद्धार्थ- कियारा की शादी की रस्में, इस दिन लेंगे 7 फेरे
दरअसल शाहिद कपूर ने लिखा, “बधाई हो @mishaaladvani … और आपको भी @kiaraaliaadvani” इसमें उन्होंने एक विंक इमोजी डाला था और इसी के बाद से चर्चे होने लगे हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी (kiara advani wedding) कर रहे हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- जल्द फिल्मों में नजर आयेंगे Salman Khan के बॉडीगार्ड, खुद किया बड़ा खुलासा
ऐसा कहा जा रहा है इसी तरफ शाहिद कपूर ने इशारा किया है. हालांकि अब सवाल ये है कि, क्या शाहिद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की आगामी शादी की ओर इशारा कर रहे थे या बात कुछ और है? वैसे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर फिलहाल किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है हालांकि फैंस उस दिन का इंतजार कर रहे है.