नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की तरह उनकी बेटी सुहाना खान भी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। सुहाना की तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। वहीं फैंस को सुहाना की लेटेस्ट तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार रहता है। लॉकडाउन के बीच भी सुहाना खान की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इसी बीच सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से अपनी एक कैजुअल फोटो शेयर किया है। इस तस्वीर के साथ ही शेयर किया गया इमोजी बेहद दिलचस्प है।
सुहाना खान ने एक तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया। तस्वीर में सुहाना खान हाथों में महंदी लगाए रेड टॉप और ब्लू फ्लोरल स्कर्ट में नजर आ रही हैं। वहीं वह अपने खुले बालों को ठीक करती दिख रही हैं, जिससे उनका पोज भी लाजवाब लग रहा है। इसी तस्वीर के साथ सुहाना ने ब्रोकेन हर्ट इमोजी शेयर किया है जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
आपको बता दें कि सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करती रहती हैं। सुहाना की कई बार पुरानी तस्वीरें भी वायरल हो जाती हैं। हाल ही में सुहाना खान की मेकअप करते हुए कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों को सुहाना ने खुद ही सोशल मीडिया पर साझा किया था।