1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसान आंदोलनः किसान नेता राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे जयंत चौधरी, कहीं ये बातें…

किसान आंदोलनः किसान नेता राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे जयंत चौधरी, कहीं ये बातें…

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। गुरुवार को दिनभर गाजीपुर बॉर्डर चले हाई वोज्टेज ड्रामा के बाद देर रात तक आंदोलन फिर जोर पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा।

पढ़ें :- UP Weather Update: IMD ने जारी किया अलर्ट, यूपी के इन जिलों में तेज आंधी - बारिश के साथ गिरेंगे ओले

बीकेयू नेताओं के आह्वान पर गुरुवार देर रात पश्चिमी उत्तर प्रदेश से करीब 500 किसान धरनास्थल पर पहुंच गए हैं। यहां किसानों का विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है। इस बीच राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी शुक्रवार किसान नेता राकेश टिकैत से मिलने के लिए वहां पहुंचे हैं।

जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार को किसानों की आवाज सुननी चाहिए और उनकी मांगें माननी चाहिए। आज संसद के बजट सत्र का पहला दिन है और ये मुद्दा संसद के अंदर भी उठना चाहिए।

अगर सरकार पीछे हटती है तो इससे उनकी कमजोरी नहीं झलकेगी। प्रधानमंत्री सब विषयों पर बोलते हैं, किसान के बारे में भी बोल दें। जयंत चौधरी ने कहा कि वह किसानों के साथ खड़े हैं और हमेशा खड़े रहेंगे। किसान देश का अन्नदाता है। सरकार बल प्रयोग से किसानों की आवाज को दबा नहीं सकती है।

 

पढ़ें :- Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरा विपक्ष, साक्षी मलिक ने कहा-हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...