बॉलीवुड के जाने माने सिंगर कृष्णा कुमार कुन्नथ (Singer Krishna Kumar Kunnath) उर्फ़ केके के अचानक देहांत ने न सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री (music industry) में शोक का माहौल पैदा किया है, बल्कि उनके सभी करीबियों को अकेला भी कर चुके है।
मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर कृष्णा कुमार कुन्नथ (Singer Krishna Kumar Kunnath) उर्फ़ केके के अचानक देहांत ने न सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री (music industry) में शोक का माहौल पैदा किया है, बल्कि उनके सभी करीबियों को अकेला भी कर चुके है। KK के परिवार के लिए उनका जाना किसी बड़ी ट्रेजेडी से कम नहीं कहा जा रहा है।
आपको बता दें, 19 जून को पिता केके की कमी उनके बच्चों को सबसे अधिक खली। इस दिन विश्वभर में लोगों ने फादर्स डे का जश्न सेलिब्रेट। ऐसे में केके की बेटी तमारा (KK’s daughter Tamara) ने फादर्स डे (father’s Day) पर उन्हें याद किया।
बता दें कि KK की बेटी तमारा भी सिंगर और कंपोजर हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से KK संग अपने बचपन की कई पुरानी फोटोज साझा की है। जिसके साथ उन्होंने एक बेहद इमोशनल पोस्ट भी लिख दिया है, जिसका एक एक शब्द किसी को भी भावुक करने वाला है।
फोटोज में KK को अपने बेटे नकुल और बेटी तमारा को पीठ पर लादे हुए दिखा जा सकता है। एक और फोटो में नन्ही तमारा पिता की गोद में बैठी हुई दिखाई दे रही है। जिसके सत्य अलावा उन्होंने अपनी मां और पिता की साथ में खिंच फोटोज को भी साझा किया है।
पढ़ें :- Photos: शेरवानी के साथ सिर पर पगड़ी पहन रणबीर कपूर फिर से बने दूल्हा, बारात में जमकर किया डांस
View this post on Instagram
तमारा ने अपने पिता KK को याद करते हुए लिखा, ‘मैं आपको खोने का दर्द 100 बार सह लूंगी, यदि मुझे आप मेरे पिता के रूप में एक सेकंड के लिए भी और मिल जाए। आपके बिना जिंदगी अंधेरे से भर चुकी है डैड। आप विश्व के सबसे क्यूट और प्यारे पिता थे, जो कॉन्सर्ट से घर आकर हमें गले लगाते थे। मैं आपको मिस करती हूं। मैं आपके साथ खाना खाना मिस करती हूं। हमारे लाफिंग सेशंस मिस करती हूं। किचन में हमारा सेक्रेटली स्नैक खाना मिस करती हूं। मुझे आपको अपने म्यूजिक और वॉइस नोट के आइडिया दिखाना याद आता है। मैं आपका रिएक्शन मिस करती हूं। आपका हाथ थामना मिस करती हूं।’